हरिद्वार, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लक्सर तहसील क्षेत्र के एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक का एलटी प्रमाण पत्र प्रथम दृष्टया फर्जी पाया गया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। कुछ और अध्यापकों के प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए गए हैं, जिन्हें नोटिस देने की प्रक्रिया जारी है।
जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिरनाखेड़ी-सीमली, लक्सर के सहायक अध्यापक सुभाष को निलंबित कर, उन्हेँ जांच पूरी होने तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया है।सहायक अध्यापक पर एलटी के फर्जी दस्तावेज जमा कर नौकरी पाने का आरोप है। नियुक्ति पाने वाले अन्य शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। कई शिक्षकों के प्रमाण पत्र जांच में संदिग्ध पाए गए हैं। उन शिक्षकों पर भी निलबंन की तलवार लटक गई है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला