मैथ और फिजिक्स के सबसे ज्यादा शिक्षक
चंडीगढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने प्रदेश में शिक्षकों की कमी को दूर करने की कवायद शुरू कर दी है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिये 4216 शिक्षकों को ऑफर लेटर भेजने के बाद अब हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने तीन हजार पीजीटी की भर्ती करेगा। आयोग की ओर से मंगलवार को इस आशय में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
एचपीएससी की ओर से मेवात और शेष हरियाणा कैडर के तहत 20 विषयों में 3069 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। सबसे ज्यादा शिक्षकों की भर्ती मैथ और फिजिक्स विषय में होंगे। एचपीएससी की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 25 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 14 अगस्त तक की तिथि निर्धारित की गई है। सरकार के नियमानुसार अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग को आयु में पांच-पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिला को भी पांच-पांच साल और अन्य निर्धारित की गई श्रेणियों में भी नियमानुसार छूट मिलेगी।
हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 7 हजार युवाओं को ऑफर लेटर भेजे थे। इनमें 4216 शिक्षक, 650 चपरासी, 787 सफाई कर्मी, 466 चौकीदार, 226 पटवारी, 52 ड्राइवर, 50 शिफ्ट अटेंडेंट, 14 स्टाफ नर्स, 22 लीगल असिस्टेंट तथा 24 सहायक लाइनमैन सहित अन्य पद शामिल थे।
निपुण हरियाणा मिशन के तहत प्राथमिक शिक्षकों का होगा ऑनलाइन कोर्स
निपुण मिशन हरियाणा के अंतर्गत दीक्षा प्लेटफार्म पर राज्य के सभी प्राथमिक शिक्षकों को ऑनलाइन कोर्स कराया जाएगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए गए हैं कि शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षकों के लिए बुनियादी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए ऑनलाइन कोर्स शुरू किया गया है, जिससे 28 अगस्त को सभी शिक्षकों को कोर्स पूरा करना अनिवार्य है।निपुण के अंतर्गत शिक्षकों को स्थानीय मान कैसे पढ़ाएं की पद्धति से अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रारंभिक कक्षाओं में समझ से पढ़ने में दक्ष किया जाएगा। स्कूल मुखियाओं को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि सभी शिक्षकों का कोर्स के लिए पंजीकरण अनिवार्य है और कोर्स पूरा करने के लिए मुखिया द्वारा रिपोर्ट भी भेजी जाएगी।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) शर्मा / दधिबल यादव