Uttrakhand

शिक्षक रमेश चन्द्रा को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

मानद उपाधि प्राप्त करते रमेश चंद्रा।

नैनीताल, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मैजिक एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी फरीदाबाद हरियाणा ने एमबीआर ऑनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड समारोह में देश के 18 अलग-अलग राज्यों से 56 व्यक्तियों को शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए मानद उपाधि प्रदान की। इनमें उत्तराखंड के नैनीताल जिले से अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन के संस्थापक एवं शिल्पकार सभा के 2009 से 2023 तक महामंत्री रहे रमेश चंद्रा भी शामिल हैं। उन्हें उनके उत्कृष्ट सामाजिक एवं शैक्षिक कार्यों के लिए इस प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि चंद्रा वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अधौड़ा (भीमताल) में कार्यरत हैं और 25 वर्षों से अति दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top