HimachalPradesh

सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, दो बेटे घायल

सड़क हादसे का शिकार हुई कार

शिमला, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र की जतोग चौकी के तहत शुक्रवार को अपनी ड्यूटी से घर लौट रहे एक स्कूल शिक्षक की कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो पुत्र घायल हो गए है। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उन्हें सायरी अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया है, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है।

पुलिस के अनुसार शाम करीब 4.30 बजे चनोग पंचायत के साथ लगते गांव का कफलेट के पास एक गाड़ी (नंबर-एच.पी.19.0103) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसे पवन देव (40) पुत्र हरिराम निवासी गांव लोहारघाट तहसील अर्की जिला सोलन चला रहा था। वह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनोग में बतौर शास्त्री अध्यापक कार्यरत था, जो स्कूल से अपने दो बेटों के साथ सायरी स्थित अपने क्वार्टर को जा रहा था। गाड़ी सडक़ से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिसमें गाड़ी चालक पवन देव को गंभीर चोटें आई, जिन्हें मौके से स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए सायरी अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने पवन देव को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल हुए बच्चों को सायरी असपताल में उपचार दिया जा रहा है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पंचायत प्रधान मनोज कुमार, उपप्रधान सहित ग्रामीण एकत्रित हुए, जिन्होंने यहां बचाव कार्य किया।

ए.एस.पी. नवदीप सिंह ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि घायल बच्चे उपचाराधीन है। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top