Haryana

पलवल : ट्रैक्टर की चपेट में आने से अध्यापक की मौत

पलवल : ट्रैक्टर ने टीचर को कुचला, इलाज के दौरान मौत

पलवल, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अध्यापक की मौत होने का समाचार है। मांदकोल गांव के रहने वाले रघुनाथ खोरीटा गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अतिथि टीचर के रूप में कार्यरत थे। घटना उस समय हुई, जब रघुनाथ अपनी बाइक से स्कूल जा रहे थे। मामले की सूचना पर पुलिस ने ड्राइवर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव घुडावली के बस स्टैंड के पास टोंका गांव की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ने रघुनाथ के ऊपर से ट्रैक्टर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया। मृतक के दामाद कपिल ने बताया कि वह भी उस समय वहां मौजूद थे। घटना के बाद उन्होंने रघुनाथ को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बीती रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।​​​​​​​ उटावड़ थाना प्रभारी हरी किशन ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के रिश्तेदार की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। ट्रैक्टर और उसके ड्राइवर की तलाश जारी है। यह हादसा पूरे इलाके में शोक की लहर लेकर आया है। रघुनाथ की मृत्यु उनके परिवार और स्कूल के लिए बड़ी क्षति है। पुलिस ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top