कोरबा/जांजगीर-चांपा, 29 नवंबर (हि .स.)। जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हुई है। वहीं ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की तलाश कर रही है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार देर शाम जांजगीर के मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार लक्ष्मीकांत कश्यप (32) को पहले ठोकर मारी। इसके बाद कुचला है। युवक स्वामी आत्मानंद स्कूल नवागढ़ में शिक्षक के पद पर पदस्थ था। जांजगीर-चांपा जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हुई है। वहीं ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी