Haryana

सोनीपत में पांच हजार लेनदेन में शिक्षक की बेरहमी से हत्या

सोनीपत:     अस्पताल         पहुंचे मृतक टीचर के परिजन। इनसेट में मृतक अध्यापक संदीप का फाइल फोटो

सोनीपत, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली पैसों के विवाद ने एक शिक्षक की जान ले ली। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस

वारदात की वीडियो ने अपराधियों की बेरहमी तो उजागर की ही साथ कानून व्यवस्था से भी

बेखौफ दिखाई दिए।

सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के गांव कासंडी में एक निजी स्कूल

के गणित शिक्षक संदीप की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही

है। जानकारी के अनुसार, संदीप ने अपने क्रेडिट कार्ड से 35 हजार रुपये निकालकर गांव

के ही पवन उर्फ धोला को दिए थे। अगली सुबह पवन ने 30 हजार रुपये लौटा दिए, लेकिन जब

संदीप ने शेष पांच हजार मांगे, तो विवाद हो गया। आरोप है कि पवन ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर संदीप को

एक जिम में बुलाया और लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से उसे बेरहमी से पीटा।

हमले के बाद

उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हमले

की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई है, जिसमें बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना

चल रहा है और संदीप जमीन पर पड़ा दिख रहा है। गांव कासंडी के सरपंच संदीप आर्य के अनुसार, संदीप एक मेहनती

और शांत स्वभाव का शिक्षक था, जो स्कूल के बाद गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था।

उसकी कभी कोई शिकायत नहीं आई थी। सरपंच ने कहा कि वीडियो से साफ है कि आरोपियों में

कानून का कोई डर नहीं है।

एसीपी ऋषिकांत ने बुधवार को बताया कि चार आरोपियों की पहचान

कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस का कहना है

कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top