CRIME

शैक्षणिक भ्रमण के नाम पर विद्यार्थियों से 6 लाख ऐंठ कर अध्यापक फरार

jodhpur

जोधपुर, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शहर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में एक स्कूल अध्यापक ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के नाम छह लाख से ज्यादा की रकम ऐंठ ली और फरार हो गया। स्कूल अध्यापक ने यह रकम अपने पर्सनल खाते में डलवा दी। बच्चों ने फोन पे व गूगल के माध्यम से रुपये जमा करवाए थे। कोचिंग संस्थान के मैनेजर की तरफ से अब स्कूल मास्टर के खिलाफ धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी गई है।

कुड़ी थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मूलत: झूंझुंनू हाल अपेक्स क्लासेज मैनेजर हॉस्टल नंबर 2 सेक्टर 6 के मोहनलाल पुत्र भगवानराम गोयल ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि अपेक्स स्कूल कुड़ी सेक्टर छह में उत्तरप्रदेश के एक शिक्षक मिथिलेश तिवारी पुत्र बृजभूषण लगा हुआ था। उसने गत दिनों स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने की बात कहते हुए प्रति छात्र 12-12 हजार रुपये ले लिए और अपने खाते में फोन पे व गूगल पे से करवा दिए। तकरीबन छह लाख से ज्यादा रकम ऐंठ ली और रफूचक्कर हो गया। छात्रों ने स्कूल प्रबंधन से शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने की बात की तो घटना का पता लगा। यह रकम 15 नवंबर से ऐंठनी शुरू कर दी थी। 50-60 विद्यार्थियों से यह रकम ली गई है। थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश जारी है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top