West Bengal

बकाया वेतन की मांग को लेकर चाय श्रमिकों का प्रदर्शन

बकाया वेतन की मांग में श्रमिकों का प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नक्सलबाड़ी चाय बागान के श्रमिकों ने शुक्रवार को अपनी बकाया मजदूरी की मांग पर मैनेजर का कार्यालय घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। श्रमिकों का आरोप है कि दो सप्ताह से उन लोगों का वेतन बकाया है। परिवार चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। श्रमिकों की माने तो पर्याप्त पैसे के अभाव में मरीजों का इलाज भी नहीं हो पा रहा है। वहीं, बागान प्रबंधक कोशिश दास ने बताया कि श्रमिकों का बकाया वेतन बैंक को दे दिया गया है। बैंक की समस्याओं के कारण श्रमिकों का वेतन अभी तक नहीं पहुंच पाया है। इसका जल्द समाधान हो जाएगा। जबकि श्रमिकों का आरोप है की दो सप्ताह से उनका वेतन नहीं मिला है। जिससे 600 श्रमिक परेशान है। कई बार इस संदर्भ में बागान प्रबंधन से बात की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस लिए आज विरोध प्रदर्शन किया गया। इधर, श्रमिकों के प्रदर्शन से घंटों बागान में काम बंद रहा।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top