West Bengal

आग में झुलसकर चाय विक्रेता की मौत

Fire incident

दक्षिण 24 परगना, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । विष्णुपुर थाना क्षेत्र के रासपुंज के बस्ती इलाके में मंगलवार सुबह लगी आग में एक चाय विक्रेता की झुलसकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक का नाम वरुण मंडल था। वह बस्ती की एक झोपडी में अपनी मां, पत्नी, बेटे और बेटी के साथ रहते थे। झोपड़ी से सटी उनकी चाय की दुकान थी। सोमवार रात सभी लोग खाना खाकर सो गये। स्थानीय लोगों ने सुबह अचानक धुआं निकलते देखा। देखते हैं कि झोपड़ी जलने लगी। पड़ोसियों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। परिवार के बाकी सदस्यों को बचा लिया गया लेकिन बरुण को बाहर नहीं निकाला जा सका। आग में झुलसकर वरुण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आग लगने के कारणों का पता लग रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top