Uttrakhand

राजभवन में टीबी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन

क्षय रोग (टीबी) की रोकथाम और जागरूकता बढ़ावा कार्यक्रम में राज्यपाल।

देहरादून, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है और समय पर जांच व उपचार से इस बीमारी को पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने जागरूकता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।टीबी रोकथाम और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राजभवन में 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत टीबी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 73 अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों की निःशुल्क जांच की गई।इस अवसर पर राज्यपाल ने कैंप का निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्हाेंने सभी कर्मचारियों और नागरिकों से अपील की कि वे टीबी मुक्त भारत अभियान में सक्रिय भाग लें और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाएं।

यह कैंप राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखण्ड के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस कैंप में स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने जांच प्रक्रिया के दौरान टीबी के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी दी।

100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का मुख्य उद्देश्य विशेषकर सबसे असुरक्षित समूहों के लिए निदान और उपचार सेवाओं को मजबूत बनाना है। इनमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, मधुमेह, एचआईवी और कुपोषण जैसी सह-रुग्णता से पीड़ित व्यक्ति शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top