HimachalPradesh

सिरमौर में टीबी फ्री केम्पेन, दुगम इलाकों में पहुंचेगी एक्स  रे  मशीन 

नाहन, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के दुर्गम इलाकों में अब पोर्टेबल एक्स रे मशीन से टी बी मरीजों की जाँच की तैयारी चल रही है। इसके लिए मरीज को अस्पताल नहीं आना होगा अपितु स्वास्थय विभाग कर्मी घर से एक्स रे करेगा। रिपोर्ट में पुष्टि होने पर उनका इलाज किया जायेगा। इसके लिए जिला में टी बी स्क्रीनिंग अभियान में भी तेजी लायी जा रही है। इस समय जिला में 100 डेज विशेष टीबी अभियान चला हुआ है जिसमे 75 हजार ऐसे लोगो की स्क्रीनिंग की जनि है जिनमे टीबी लक्षण होने की संभावना है। इन लोगो को 16 वर्गों में बांटा गया है

सीएमओ सिरमौर डॉ अजय पाठक ने बताया कि इसी सप्ताह विभाग को पोर्टेवल एक्स रे मशीन मिल जाएगी और इसे दुर्गम क्षेत्रों में प्रयोग में लाया जायेगा। उन्होंने लोगो से भी अपील की यदि किसी में टीबी के लक्षण हों तो अपनी जाँच जरूर कराएं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top