Uttrakhand

पालिका अध्यक्ष हिमानी की पहल पर पालिका की जगह पर बनेगा टैक्सी स्टैंड

नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी की पहल पर पालिका की जगह पर टैक्सी स्टैंड बनेगा

पौड़ी गढ़वाल, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । स्थानीय टैक्सी चालकों की मांग पर एक बार फिर से जल्द एजेंसी चौक पर टैक्सी स्टैंड बनाया जा रहा है। चौक के समीप क्लॉक टॉवर के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर पालिका की ओर से वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इससे खांड्यूसैंण, घुड़दौड़ी और जामणाखालआदि के ग्रामीणों का आवागमन भी काफी हद तक सुगम होगा।

मुख्यालय पौड़ी में पूर्व में खांड्यूसैंण, घुड़दौड़ी और जामणाखाल के लिए एजेंसी चौक से टाटा सूमो व टै​​​क्सियां संचालित होती थी। जिससे एजेंसी चौक के साथ ही अपर बाजार व अन्य नजदीकी बाजार यात्रियों से गुलजार रहता था और स्थानीय व्यापारियों का व्यापार भी खूब चलता था, लेकिन कुछ साल से यहां पर टैक्सी संचालन ठप हो गया। दरसअल गाड़ियों के पार्क करने की जगह न होने से वजह से स्थानीय प्रशासन को यह निर्णय लेना पड़ा, लेकिन लंबे से वाहन चालक व स्थानीय व्यापारी लगातार पालिका और जिला प्रशासन से एजेंसी चौक पर पूर्व की भांति स्टैड बनाने की मांग करते आ रहे थे। बीते कुछ दिन पहले नगरपालिकाध्यक्ष ने व्यापार सभा के पदाधिकारियों के साथ यहां से फिर से टैक्सियों का संचालन करने को लेकर यहा निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने एजेंसी चौक पर नगर पालिका के क्लॉक टॉवर के नीचे वाले तल पर टैक्सी स्टैंड के लिए जगह देने की पहल की है। इसके लिए अभी से व्यवस्था बनाने में पालिका प्रशासन जुट गया है।

वहीं स्थानीय व्यापारी दिनेश रावत ने बताया कि वह बीते 35 वर्षों से चौक पर मिष्ठान की दुकान चलाते है। समय बीतने के साथ ही यात्रियों की संख्या कम होने के कारण व्यापार भी प्रतिकूल असर पड़ा। कई व्यापारियों ने व्यापार न चलने की वजह से यहां पलायन भी कर दिया है। अब जब फिर से एजेंसी चौक से टैक्सी स्टैंड का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई की यात्रियों को आवागमन करने से यहां पर व्यापार भी चल पड़ेगा। वही नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी का कहना है कि नगर पालिका द्वारा एजेंसी चौक पर क्लॉक टॉवर के नीचे ग्राउंड फ्लोर टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था बनाई जा रही है। जल्द यहां से टै​​​क्सियों का संचालन शुरू हो जाएगा।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top