नैनीताल, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर से नैनीताल घूमने आई एक महिला पर्यटक का 80 हजार रुपये का महंगा मोबाइल टैक्सी चालक द्वारा चुराने की घटना सामने आयी है। चालक मोबाइल चुराने के बाद पुलिस को भी भ्रमित करता रहा। अलबत्ता पर्यटक की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल बरामद कर पर्यटक को लौटा दिया।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयपुर से विनोद कुमार अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आये थे। हल्द्वानी से वे एक टैक्सी में बैठकर भवाली पहुंचे। भवाली में उतरने के बाद उनकी पत्नी ने पाया कि उनका मोबाइल उनके पास नहीं है। इस बीच टैक्सी चालक भवाली से नैनीताल की ओर रवाना हो चुका था। उन्होंने तुरंत अपने मोबाइल नंबर पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद था। इसके बाद पर्यटक दूसरी गाड़ी से नैनीताल पहुंचे, लेकिन तब तक टैक्सी चालक हल्द्वानी निकल चुका था। उन्होंने नैनीताल पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टैक्सी चालक को नैनीताल बुलाया। पूछताछ के दौरान टैक्सी चालक ने मोबाइल उसके पास न होने की बात कही। पर्यटक लगातार उस पर आरोप लगाते रहे। पुलिस की सख्ती के बावजूद चालक ने मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार नहीं की। लेकिन पुलिस ने जब टैक्सी चालक का मोबाइल चेक किया, तो उसमें चोरी किए गए मोबाइल को लेकर एक मैसेज मिला। इसके बाद टैक्सी चालक ने स्वीकार किया कि मोबाइल उसके एक परिचित के पास हल्द्वानी में है। पुलिस के दबाव पर चालक हल्द्वानी जाकर मोबाइल लेकर आया और मोबाइल लाकर पुलिस को सौंप दिया। 80 हजार रुपये का महंगा मोबाइल वापस मिलने पर पर्यटकों ने राहत की सांस ली। तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश बोरा ने बताया कि पर्यटकों ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इंकार किया। इसलिए टैक्सी चालक सुनील कुमार का चालान कर छोड़ दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी