CRIME

सडक़ हादसे में घायल टैक्सी चालक की मौत

jodhpur

जोधपुर, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के आईटीआई चौराहा के पास में स्कार्पियो की टक्कर से घायल हुए टैक्सी चालक की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात स्कार्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द कर दिया गया।

शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि न्यू कोहिनूर सिनेमा के पीछे बालाजी मंदिर हाल 2 छ 7 निवासी वीरेंद्र प्रजापत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 21 दिसम्बर को उसके पिता दशरथ प्रजापत अपनी टैक्सी लेकर आईटीआई सर्किल रोड से निकल रहे थे। तब किसी स्कार्पियो के चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल उसके पिता की अब अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया। स्कार्पियो चालक का पता लगाने का प्रयास जारी है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top