Jharkhand

वाट्सऐप से भर सकेंगे टैक्स, निगम ने शुरू की सेवा

कार्यक्रम की तस्वीर

रांची, 07 मई (Udaipur Kiran) । रांची नगर निगम ने डिजिटल सुविधा को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को आरएमसी पेमेंट मित्रा (RMC Payment Mitra) नाम की नई वाट्सऐप चैटबोट सेवा शुरू की है। अब शहर के लोग अपने हाउसिंग टैक्स, पानी का बिल, ट्रेड लाइसेंस, वेस्ट यूजर चार्ज जैसे टैक्स को आसान तरीके से भर सकेंगे।

इस सेवा को शुरू करने के लिए बस मोबाइल नंबर 8986627070 पर जोहार या हाय लिखकर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद चैटबोट अपने आप चालू हो जाएगा और लोग मोबाइल पर ही टैक्स से जुड़ी जानकारी लेकर तुरंत भुगतान कर सकेंगे।

नगर आयुक्त संदीप सिंह ने बताया कि यह सेवा लोगों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। अब लोगों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी, वे कभी भी–कहीं से भी टैक्स भर सकेंगे। पूरी प्रक्रिया सिर्फ दो मिनट में पूरी हो जाएगी। इस सेवा का उद्घाटन उप नगर आयुक्त, नगर निगम के अधिकारी और इंडसइंड बैंक के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top