Uttrakhand

बीआईएस के छात्रों को उर्वरक, खाद्य पदार्थ और मानक प्रमाणन की सिखाई तकनीक 

मानकों के बारे में जानकारी लेते छात्र

गुप्तकाशी, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र जाखधार में शनिवार काे जीएमआईसी सिद्ध सौड के छात्रों के लिए एक्स्पोजर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को कृषि उत्पादों की गुणवत्ता और मानकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों ने उर्वरक, खाद, खाद्य पदार्थ, पॉलीहाउस, जैम, जेली, अचार, मशरूम जैसी विभिन्न वस्तुओं के निर्माण प्रक्रिया और उनमें इस्तेमाल होने वाले रसायनों के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान केवीके प्राचार्य डॉ. संजय सचान ने भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा प्रमाणित 20,000 से अधिक उत्पादों के बारे में जानकारी दी, जिन पर बीआईएस मार्क लगा हुआ है। डॉ. निवेदिता ने जैम, जेली, स्क्वैश के उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण दिया। जबकि डॉ. अंकित ने खाद, उर्वरक, बीज आदि की नमी, आद्रता और वैलिडिटी डेट के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. अंशुल आर्य ने मशरूम उत्पादन और मौसम के प्रभाव पर चर्चा की।

बीआईएस के रिसोर्स पर्सन विपिन सेमवाल ने छात्रों को हॉलमार्क मार्का लगे आभूषण खरीदने की सलाह दी और बताया कि बीआईएस मार्का वाला प्रोडक्ट ही उच्च गुणवत्ता का होता है। उन्होंने छात्रों को बीआईएस के ऑनलाइन एप बीआईएस केयर के बारे में भी जानकारी दी, जिससे वे उत्पादों की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों अंशुमन और आर्यमन सेमवाल द्वारा स्वस्ति पाठ से की गई। इस अवसर पर बीआईएस की स्कूल मेंटर प्रीति कुंवर, आशुतोष डिमरी, तनुज रावत सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top