मुंबई, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का सीजन 21 मार्च से शुरू होगा। उन्होंने बीसीसीआई की विशेष आम बैठक के बाद मुंबई में यह घोषणा की। हालांकि प्लेऑफ या फाइनल की तारीखों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इसके अलावा, राजीव शुक्ला ने बताया कि बीसीसीआई ने एक साल के कार्यकाल के लिए आईपीएल के नए आयुक्त की भी घोषणा की है। साथ ही उन्होंने बताया कि बोर्ड की अगली बैठक 18-19 जनवरी को होनी है और इसमें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम को अंतिम रूप दिया जाएगा।
नवनियुक्त बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने 21 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल सीजन के व्यस्त कार्यक्रम पर जोर देते हुए कहा कि लगातार होने वाले आयोजनों के लिए महत्वपूर्ण ध्यान और समन्वय की आवश्यकता होगी। बोर्ड लगातार इसे लेकर योजनाएं बना रहा है।
इस बैठक में देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को क्रमश: बीसीसीआई का नया सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया। जय शाह और आशीष शेलार द्वारा रिक्त पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र व्यक्ति होने के बाद वे दोनों निर्विरोध चुने गए।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय