HimachalPradesh

चार विषयों की टैट परीक्षा 15 और 17 नवंबर को

धर्मशाला, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) ।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चार विषयों की टैट परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक चार विषयों की टैट परीक्षाएं 15 और 17 नवंबर को दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी। चार विषयों में सबसे पहले 15 नवंबर को जेबीटी टैट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह के सत्र में 10:00 बजे से लेकर 12:30 तक आयोजित की जाएगी।

उक्त परीक्षा के लिए 6162 अभ्यर्थी हैं जिनके लिए प्रदेश भर में 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी दिन दोपहर बाद के सत्र में शास्त्री टैट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर बाद 2:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा के लिए 1400 अभ्यर्थी हैं जिनके लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह 17 नवंबर को सुबह के सत्र में 10:00 बजे से लेकर 12:30 तक टीजीटी आर्ट्स टैट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 13068 अभ्यर्थी हैं जिनके लिए 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी दिन दोपहर बाद दूसरे सत्र में टीजीटी मेडिकल टैट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जो दोपहर 2:00 से लेकर 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 4611 अभ्यर्थी हैं जिनके लिए 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर दर्शाए गए लिंक पर जाकर अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि डालकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top