Bihar

तारकिशोर ने लालू और राजद की महिला विरोधी मानसिकता की आलोचना की

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

कटिहार, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कटिहार सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने मंगलवार को लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी राजद की महिला विरोधी मानसिकता की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि लालू और राजद का महिला विरोधी रवैया शुरू से ही रहा है और यह उनकी पार्टी की एक बड़ी कमजोरी है। उन्होंने यह भी कहा कि लालू ने नीतीश कुमार और एनडीए सरकार के विरोध में राजनीतिक शुचिता की सारी सीमायें लांघ दी हैं।

तारकिशोर प्रसाद ने यह भी कहा कि राजद की महिला विरोधी मानसिकता में कोई बदलाव नहीं होने वाला है और यह उनकी पार्टी की एक बड़ी समस्या है। उन्होंने लालू और राजद से मांग की कि यदि उनमें बिहार की माताओं और बहनों के प्रति रत्तीभर भी सम्मान है, तो उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top