हुगली, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दसवीं कक्षा के छात्र हिमग्न घोष तारकेश्वर से श्रीहरिकोटा जाकर अगले कुछ दिन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में बिताएंगे। वह अंतरिक्ष अनुसंधान के विभिन्न पहलुओं का आगे अध्ययन करेंगे। यह खबर बाहर आने के बाद तारकेश्वर के हरिपाल इलाके में उनकी खूब चर्चा हो रही है।
हिमग्न घोष को बचपन से ही अंतरिक्ष विज्ञान और अनुसंधान में बहुत रुचि थी। वह हमेशा अंतरिक्ष विज्ञान की खबरें पढ़ते और अध्ययन करते हैं। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और रॉकेट विज्ञान में कौशल बढ़ाने के लिए श्रीहरिकोटा स्थित इसरो कार्यालय में विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। यहीं से उन्हें फोन आया।
श्रीहरिकोटा स्थित इसरो कार्यालय देश में नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अंतरिक्ष अनुसंधान पर एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष देश के विभिन्न भागों से छात्रों को वहां आमंत्रित किया जा रहा है।
बताया गया है कि इस बार कुल 350 छात्र वहां जाएंगे। बंगाल से 10 छात्रों को कॉल आये, उनमें से एक है तारकेश्वर का दसवीं कक्षा का छात्र हिमग्न। वह तारकेश्वर के हरिपाल वार्ड नंबर 10 का निवासी है। बचपन से ही अंतरिक्ष विज्ञान में उनकी गहरी रुचि रही है। हिमग्न 16 मई को हरिपाल से इसरो के लिए रवाना होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा / सीपी सिंह
(Udaipur Kiran) / गंगा
