श्रीनगर, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के मुख्य प्रवक्ता और जादीबल के विधायक तनवीर सादिक ने आज कहा कि सरकार विधानसभा को जन-केंद्रित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि सदन में जो भी मुद्दा उठाया जाएगा, वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित में होगा।
श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए एनसी के मुख्य प्रवक्ता ने विपक्षी भाजपा द्वारा छाया मंत्रिमंडल गठित किए जाने की खबरों की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि भाजपा को जो करना है, करने दें लेकिन हम चाहते हैं कि सदन का कामकाज सुचारू रूप से चले और लोगों के मुद्दों का समाधान हो। आज सदन में 88 विधायक हैं जो लोगों की शिकायतों को उठाएंगे। निर्वाचित विधायक लोगों के सवालों को उठाएंगे और जो भी इसमें बाधा डालेगा, वह लोगों की इच्छा के खिलाफ जाएगा।
उन्होंने विपक्ष से 3 मार्च से शुरू हो रहे सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों के खालीपन को भरने और लोगों की शिकायतों का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। एनसी नेता ने कहा कि सरकार विधानसभा को जन-केंद्रित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के बयान का हवाला देते हुए एनसी नेता ने कहा कि शांति लाने में लोगों की भागीदारी जरूरी है और उनकी भागीदारी के बिना शांति हासिल नहीं की जा सकती।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
