– मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 15 दिसम्बर को नादब्रम्ह के लगभग 350 साधक विभिन्न वाद्य यंत्रों से देंगे समवेत प्रस्तुति, बनेगा विश्व रिकार्ड
ग्वालियर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संगीतधानी ग्वालियर का ऐतिहासिक दुर्ग 15 दिसम्बर की सांध्य बेला में वाद्य यंत्रों की समवेत स्वर लहरियों से गूँजेगा। संगीत शिरोमणि तानसेन की याद में आयोजित हो रहे शताब्दी समारोह में एक नए आयाम के रूप में वृहद शास्त्रीय बैंड की इस समवेत प्रस्तुति को जोड़ा गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में आयोजित होने जा रहे इस अद्भुत समवेत प्रस्तुति में नादब्रम्ह के लगभग 350 साधक एक साथ विभिन्न वाद्य यंत्रों का वादन करेंगे। यह समवेत प्रस्तुति ग्वालियर दुर्ग स्थित कर्ण महल के समीप होगी।
जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने गुरुवार को बताया कि संगीत के क्षेत्र में भारत को वैश्विक पहचान को और ऊँचाइयां दिलाने के लिये इस प्रस्तुति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के प्रयास भी होंगे। वृहद शास्त्रीय बैंड की इस प्रस्तुति में बाँसुरी, सितार, सरोद, संतूर, शहनाई, बायलिन, सारंगी व हार्मोनियम इत्यादि वाद्य यंत्रों से मधुर धुनों की बारिश होगी, तो तबला व पखावज की थाप के साम्य से शहर की फिज़ा में सुर संगीत के नए रंग भरेंगे।
गौरतलब है कि गान महर्षि तानसेन की स्मृति में इस साल 15 से 19 दिसम्बर तक सिटी ऑफ म्यूजिक ग्वालियर में शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश और दुनिया के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव तानसेन समारोह का आयोजन होने जा रहा है। शताब्दी आयोजन होने से इस साल के समारोह में नए आयाम जोड़े गए हैं।
————–
(Udaipur Kiran) तोमर