– श्रोताओं ने किया घरानेदार गायिकी और रबाब के माधुर्य का रसपान, सुरों के साधकों की प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध
ग्वालियर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पखावज और तबले की मदमाती थाप से झर रहे प्रेम में पगे सुर और इन सबके बीच जब गायन की रसभीनी तानें निकलीं तो ऐसा लगा मानो सुरों की गर्माहट को जाड़ों के नरम नाजुक लम्हों ने लिबास बनाकर ओढ़ लिया है। मौका था भारतीय शास्त्रीय संगीत के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव तानसेन संगीत समारोह के 100वें उत्सव के चौथे दिन बुधवार की संगीत सभा का। इस सभा में ग्वालियर के उदयीमान एवं युवा शास्त्रीय गायक रोहित पंडित की उच्चकोटि की घरानेदार गायकी और सुविख्यात रबाब वादक उस्ताद दानिश असलम खाँ दिल्ली के वादन ने संगीत सभा में अनुपम रंग भरे।
इस साल आयोजित 100वें तानसेन संगीत समारोह में ऐतिहासिक महेश्वर किला की थीम पर बने भव्य एवं आकर्षक मंच पर बैठकर देश और दुनिया के सुप्रसिद्ध ब्रम्हनाद के साधक संगीत सम्राट तानसेन को स्वरांजलि व आदरांजलि अर्पित कर रहे हैं। बुधवार को प्रातःकालीन सभा में प्रभु आराधन की ओज पूर्ण गायिकी ध्रुपद से संगीत सभा का शुभारंभ हुआ। इसे प्रस्तुत किया शंकर गंधर्व महाविद्यालय, ग्वालियर के गुरुओं एवं शिष्यों ने। उन्होंने अपनी प्रस्तुति के दौरान गणपति गणनायक सिद्धी…. बंदिश प्रस्तुत की। इस दौरान पखावज पर मुन्ना लाल भट्ट एवं हारमोनियम पर टिकेंद्र चतुर्वेदी ने संगत दी।
अगली प्रस्तुति ग्वालियर घराने के रोहन पंडित के गायन की रही। रोहन पंडित, ग्वालियर के सुप्रसिद्ध पंडित परिवार की ही नई पीढ़ी के गायक कलाकार हैं। उन्होंने अपनी प्रस्तुति के लिए राग अल्हैया बिलावल का चयन किया। इस राग में उन्होंने पारम्परिक रचना दैय्या कहां गए ब्रज के बसैया…. को सुमधुर एवं खुले कंठ से प्रस्तुत किया। उनकी अंतिम प्रस्तुति द्रुत की रचना कवन बटरिया कहां गई लो….रही। आपके साथ तबले पर मनीष करवड़े ने संगत दी।
सभा की अंतिम प्रस्तुति रबाब वादन की रही। माधुर्य से भरपूर जम्मू और कश्मीर के इस सुरीले वाद्ययंत्र की खुमारी कुछ इस तरह चढ़ी कि सुनने वाले आत्ममुग्ध हो गए। पहाड़ों के लोक से निकला यह वाद्य सुकून और अनन्त आनंद की अनुभूतियों से भरपूर है। इस वाद्य के माधुर्य का रसपान कराया दिल्ली के दानिश असलम खां ने। उन्होंने अपनी प्रस्तुति के लिए राग शुद्ध सारंग चुना। इस राग को रबाब पर सुनना निश्चित रसिक श्रोताओं के लिए नया और अनूठा अनुभव रहा। आपके साथ तबले पर भोपाल के अंशुल प्रताप सिंह ने सधी हुई संगत दी।
————
(Udaipur Kiran) तोमर