RAJASTHAN

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर मेथेनॉल से भरा टैंकर पलटा

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर गोवंश को बचाने के चक्कर में मीथेन ऑयल से भरा टैंकर पलटा

जयपुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर ग्रामीण जिले के चंदवाजी थाना इलाके में शनिवार को मेथेनॉल से भरा टैंकर गौवंश को बचाने चक्कर में पलट गया। पलटने के साथ टैंकर से रिसाव शुरू हो गया। सूचना पर सिविल डिफेंस, दमकल सहित प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब एक किलोमीटर एरिए को खाली करवाया। हादसे के बाद जयपुर-दिल्ली हाईवे पर जाम लग गया। वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। पुलिस ने वाहनों को दूसरे मार्ग से डायवर्ट कर निकाला। पुलिस ने मेथेनॉल की जानकारी लेने के बाद टैंकर को क्रेन की मदद से साइड में कर यातायात को सुचारू करवा दिया।

पुलिस के अनुसार जयपुर दिल्ली हाईवे पर सेवड़ माता मंदिर के पास मेथेनॉल से भरा टैंकर पलटा गया है। इस घटना के बाद जयपुर से दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। सिविल डिफेंस की टीम को भी तैनात किया गया है। टीम रिसाव रोकने के प्रयास में जुटी है। घटना के बाद दोनों तरफ के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। स्थानीय निवासी मुकेश जाट ने बताया कि ट्रक के आगे अचानक गाय आ गई थी। गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया। हादसे के बाद पुलिस ने एक किलोमीटर के एरिया को पूरी तरीके से खाली करा दिया है। लोगों को मौके से दूर रखने के लिए लाउड स्पीकर पर बार-बार आवाज लगाई जा रही है। 108 की तीन गाड़ियां मौके पर खड़ी हैं। किसी भी प्रकार से किसी को कोई बेचौनी हो तो तत्काल उसे उपचार दिया जा सके।

सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर भी मौके पर पहुंचे।हादसे के करीब दो घंटे बाद पुलिस ने मेथेनॉल सम्बंधी जानकारी लेकर टैंकर को क्रेन की मदद से साइड में करवा कर यातायात सुचारू करवा दिया। टैंकर पर फायर ब्रिगेड के पानी के स्प्रे के साथ सीधा करवा कर सुरक्षित स्थान पर पार्किंग में खड़ा करवाया गया ।

गौरतलब है कि भांकरोटा हादसे के बाद प्रशासन ने इस मामले में पूरी सावधानी बरती और समय रहते एक किलोमीटर एरिया भी खाली करवा दिया। मेथेनॉल से होने वाली समस्या और समाधान की जानकारी लेकर मामले में एक्शन लिया। सिविल डिफेंस ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर केमिकल के टैंकर को कार्डन ऑफ किया। केमिकल के बारकोड नंबर को डिकोड कर उससे होने वाले खतरे के बारे में रेस्क्यू टीम को अवगत कराया और उसमें रखने वाली सावधानियां बरतने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top