Chhattisgarh

गणेश पंडाल में करेंट की चपेट में आने से टैंकर चालक की मौत

गणेश पंडाल में  टैंकर चालक

दुर्ग/रायपुर , 7 सितंबर (Udaipur Kiran) ।भिलाई के भट्टी थाना अंतर्गत सेक्टर-2 के गणेश पंडाल समिति द्वारा आयोजित मेले में फिश टैंक के लिए पानी सप्लाई करने गए टैंकर चालक की मौत हो गई।बताया जाता है कि सेक्टर-2 में निर्माणाधीन गणेश पंडाल में एक टैंकर चालक करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

भट्टी थाना पुलिस ने बताया सेक्टर 2 में गणेश उत्सव के लिए अलग झांकी तैयार की जा रही थी । यहां एक बड़ा फिश टैंक भी बनाया गया है। फिश टैंक में पानी भरने के लिए ठेकेदार जुनैब खान को काम सौंपा गया था। ठेकेदार ने शुक्रवार शाम 4.30 मटंग गाड़ाडीह निवासी संतोष कुमार साहू (46 साल) को टैंकर से पानी लेकर वहां भेजा । संतोष टैंकर लेकर पंडाल में पहुंचा और बिना किसी सुरक्षा उपकरण वहां माेटर फिट करने लगा। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top