RAJASTHAN

टैंकर के ड्राइवर ने फंदा लगाकर किया सुसाइड

फाइल

पाली, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । एक टैंकर के ड्राइवर ने बुधवार को ढाबे के निकट एक पेड़ पर लटक कर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मृतक की बॉडी मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को हादसे की सूचना दी।

रोहट थाने के एएसआई रीडमल ने बताया कि जोधपुर के जिले के सिणगारी (शेरगढ़) निवासी डूंगरसिंह (35) पुत्र भंवर सिंह नायरा डिपो से डीजल का टैंकर लेकर निकला था। जो सिणगारी रेलवे फाटक के पास मंगलवार रात को रोक दिया। टैंकर होटल के पास ही खड़ा किया।

बुधवार सुबह दस बजे उसे टैंकर के पास देखा गया। उसके बाद उसने सड़क से करीब पांच सौ मीटर दूर एक सूखे पेड़ पर तौलिए से फंदा बनाया और लटक कर सुसाइड कर लिया। लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक की बॉडी रोहट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई और उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने सुसाइड के कारणों को लेकर जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top