जयपुर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार को घटित दुर्घटना को लेकर जिला प्रशासन संपूर्ण संवेदनशीलता बरतते हुए दुर्घटना के पीड़ितों, घायलों के सर्वोत्तम उपचार एवं मृतकों के आश्रित परिजनों सभी जरूरतों के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
प्रकरण में संवेदनशीलता बरतते हुए जिला कलक्टर के निर्देश पर शिनाख्त मृतकों के परिजनों के बैंक खाते में सहायता राशि के हस्तांतरण की संपूर्ण प्रक्रिया महज 24 घंटे में सुनिश्चित कर ली गई है। जिला प्रशासन द्वारा 14 मृतकों में से नाै मृतकों की शिनाख्त किये जाने के पश्चात सभी मृतक आश्रितों के बैंक खाते में मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख रुपये एवं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा देय 6-6 लाख रुपये की मुआवजा राशि हस्तांतरित कर दी गई है।
इसके अतिरिक्त शिनाख्त किये गए कुल 9 में से मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के बीमित 6 मृतकों के आश्रितों के बैंक के खाते में योजना के तहत 5-5 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि हस्तांतरित की गई है। वहीं दुर्घटना में घायलों को भी नियमानुसार सहायता राशि मुहैया करवाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
वहीं जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी दुर्घटना के मृतकों एवं घायलों के परिजनों के संपर्क में है। रविवार को जिला कलक्टर ने दुर्घटना के मृतकों एवं घायलों के परिजनों से धर्मशाला में जाकर मुलाकात की एवं दुर्घटना को लेकर संवेदना प्रकट की। इस दौरान उन्होंने दुर्घटना के मृतकों एवं घायलों के परिजनों को जिला प्रशासन द्वार हर संभव सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन भी दिया।
—————
(Udaipur Kiran)