नई दिल्ली, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । आनंद पर्वत इलाके में सोमवार तड़के ट्रांजिट कैंप में पानी सप्लाई के लिए बनी टंकी अचानक फट गई। हादसे के बाद हजारों लीटर पानी ऊंचाई से झुग्गियों पर गिर गया। घटना में एक झुग्गी में मौजूद मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत जाहिदा बेगम (55) और इसके बेटे निजामुल शेख (32) को आरएमएल अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल में निजामुलकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीडीए की टेक्नीकल टीम ने घटना स्थल का दौरान किया है। बताया जा रहा है कि झुग्गियों में पानी सप्लाई के लिए स्टील की पांच हजार लीटर की एक टंकी बनी हुई थी। पानी के प्रेशर की वजह से वह गिर गई।
मध्य जिले के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 5.21 बजे ट्रांजिट कैंप में पानी की टंकी फटने की सूचना मिली थी। तुरंत पुलिस के अलावा दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जांच के दौरान पता चला कि करीब 30 मीटर ऊंची टंकी अचानक गिर गई।
टंकी का सारा पानी जाहिदा की झुग्गी पर गिरा और उसकी छत ढह गई। इसकी वजह से जाहिद व उसके बेटे के सिर में चोट लगी। दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है। अधिकारियों का कहना है कि पानी की टंकी कैसे फटी इसकी पड़ताल की जा रही है। इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसके निर्माण में कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
