Uttrakhand

स्थानीय लोगों की मांग पर संचालित हुई टनकपुर-गनाई-गैरसैंण बस सेवा

गोपेश्वर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । गैरसैंणविधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मेहलचौरी/माईथान भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड परिवहन निगम की गनाई बस सेवा को गैरसैण तक संचालित करने की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुये सचिव, परिवहन को इसके निर्देश दिये गये थे। इसी के क्रम में उत्तराखण्ड परिवहन निगम की ओर से टनकपुर-गनाई बस सेवा गैरसैण तक संचालित कर दी गई है। महाप्रबन्धक (संचालन) सीपी कपूर ने अवगत कराया कि यह बस सेवा टनकपुर से समय प्रातः छह बजे प्रस्थान करती है और गैरसैंण लगभग साढे सात बजे पहुंचती है। गैरसैंण से यह बस सेवा प्रातः पांच बजे प्रस्थान कर रही है और टनकपुर समय लगभग छह बजे पहुंचती है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top