Uttar Pradesh

तमिल संगमम: तमिल स्वयं सहायता समूह, मुद्रा ऋण लाभार्थी काशी पहुंचे,स्वागत

तमिल स्वयं सहायता समूह का स्टेशन पर स्वागत
तमिल स्वयं सहायता समूह का स्टेशन पर स्वागत

वाराणसी,20 फरवरी (Udaipur Kiran) । काशी तमिल संगमम 3 में भाग लेने के लिए तमिलनाडु से स्वयं सहायता समूह, मुद्रा ऋण लाभार्थी, प्रचारक का दल गुरूवार को वाराणसी पहुंच गया। मंडुवाडीह स्थित बनारस रेलवे स्टेशन पर दल में शामिल लोगों का तिलक लगाकर और फूलों की माला पहना ढोल नगाड़ों की थाप पर भव्य स्वागत किया गया।

दल के स्वागत के लिए स्टेशन पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम भी मौजूद रहे। स्टेशन से दल को लग्जरी बसों से होटल पहुंचाया गया। चार दिनों में सभी डेलिगेट्स श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, नमो घाट, रामनगर, बीएचयू , हनुमान घाट स्थित सुब्रमण्यम भारती के आवास पर जाएंगे। इसके बाद बीएचयू में एकेडमिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सभी डेलिगेट्स महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे। वहां से अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे। वहां से लौटकर बनारस स्टेशन से तमिलनाडु रवाना होंगे‌।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top