ENTERTAINMENT

तमिल अभिनेता मंसूर अली खान के बेटे अली खान ड्रग्स रखने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार

अली खान

तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता मंसूर अली खान के बेटे अली खान को ड्रग्स रखने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध पदार्थ बरामद किया गया है। ड्रग्स मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सैयद साकी, मोहम्मद रियास और फैसल अहमद को भी हिरासत में लिया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को लंबे समय से अली खान की गतिविधियों पर शक था, जिसके बाद एक विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस छापेमारी में अली खान को रंगे हाथों पकड़ा गया। इस घटना ने मनोरंजन जगत में हड़कंप मचा दिया है। फिलहाल अली खान पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह इस अवैध कारोबार में अकेले थे या किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हैं।

इस गिरफ्तारी के बाद अभिनेता मंसूर अली खान और उनके परिवार ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।————————————————————————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top