
बॉलीवुड और साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पिछले कुछ दिनों से निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में है। इसके पीछे की वजह तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप है। विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया का रिश्ता काफी चर्चा में रहा था, लेकिन कुछ दिन पहले जब दोनों का ब्रेकअप हो गया तो हर कोई हैरान रह गया। तमन्ना हाल ही में फिल्म ‘ओडेला-2’ के प्रमोशन में मौजूद थीं।
फिल्म ‘ओडेला-2’ के प्रमोशन के दौरान तमन्ना भाटिया के सामने विजय का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र किया गया था। हुआ यूं कि ‘ओडेला-2’ के प्रमोशन के दौरान एक पत्रकार ने तमन्ना से पूछा, ऐसी कोई पर्सनालिटी है, जिनके ऊपर आप तंत्र-मंत्र की विद्या से विजय हासिल करना चाहती हैं? इस प्रश्न में ‘विजय’ शब्द सुनते ही वहां उपस्थित लोगों हसने लगे। इस पर तमन्ना ने सवाल पूछने वाले शख्स से कहा, ये तो आप पर ही करना पड़ेगा। फिर पैपराजी मेरी मुट्ठी में होंगे। हालांकि, भीड़ ने विजय का नाम सुनकर जयकारे लगाए, लेकिन तमन्ना ने धैर्य के साथ जवाब दिया।
तमन्ना भाटिया जल्द ही फिल्म ‘ओडेला-2’ में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले प्रेमी जोड़े तमन्ना और विजय का ब्रेकअप हो गया। कहा जा रहा है कि तमन्ना और विजय शादी के मुद्दे पर सहमत नहीं थे और दोनों ने अलग होने का फैसला किया।——————————-
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
