HEADLINES

किसानों और केंद्र सरकार के बीच चंडीगढ़ में वार्ता आज शाम

चंडीगढ़, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर सालभर से धरना दे रहे आंदोलनकारी किसानों और केंद्र सरकार के बीच आज शाम पांच बजे के बाद चंडीगढ़ में पांचवें दौर की वार्ता शुरू होगी। इसमें किसान संगठनों के 28 नेता हिस्सा होंगे। सरकार और किसानों के बीच यह बातचीत सेक्टर-26 में होगी। ।इस बातचीत में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की तरफ से 81 दिन से आमरण अनशन कर रहे जगजीत डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के सरवण पंधेर विशेष रूप से भाग लेंगे। केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय खाद्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और पंजाब सरकार की तरफ से मंत्री गुरमीत खुड्डियां शामिल होंगे। सरवण पंधेर ने बैठक में शामिल होने से पहले चेतावनी दी कि अगर आज हल नहीं निकला तो किसान दिल्ली कूच करेंगे।शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 12-13 फरवरी की रात शुरू हुआ था। तब वह दिल्ली कूच के लिए निकले थे लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक लिया था। इससे पहले किसानों के साथ हुई बैठकों में केंद्रीयमंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय शामिल हुए थे।

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top