कोलकाता, 5 मार्च (Udaipur Kiran) ।
जादवपुर विश्वविद्यालय में वेबकूपा की वार्षिक सभा के दौरान हुई हिंसा के बाद से स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है। घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद कुलपति भास्कर गुप्ता अब तक विश्वविद्यालय परिसर में नहीं पहुंचे हैं। इसे लेकर आंदोलन कर रहे वामपंथी और अतिवामपंथी संगठनों से जुड़े छात्रों ने कुलपति को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि बुधवार शाम चार बजे तक उन्हें बातचीत के लिए सामने आना ही होगा, अन्यथा बड़े आंदोलन की राह अपनाई जाएगी। इन्हीं छात्रों ने गत शनिवार को शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के विश्वविद्यालय पहुंचने पर हिंसा की थी और रात को विश्वविद्यालय में आगजनी भी की गई थी।
पिछले शनिवार को विश्वविद्यालय में आयोजित वेबकूपा की वार्षिक सभा के दौरान माहौल अचानक बिगड़ गया था। इस दौरान शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु की कार पर हमला हुआ और वे घायल भी हो गए। इसके साथ ही दो वामपंथी छात्र नेता भी इस झड़प में जख्मी हुए थे। इस घटना का असर राज्यभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों तक महसूस किया गया।
घटना के बाद कुलपति भास्कर गुप्ता ऑनलाइन बैठक में तो शामिल हुए, लेकिन अब तक कैंपस में वापस नहीं लौटे। छात्रों का आरोप है कि घटना के समय कुलपति भी मौजूद थे, इसलिए उनके ऊपर नैतिक जिम्मेदारी बनती है। आंदोलनकारियों ने मांग रखी है कि कुलपति तत्काल निष्पक्ष जांच के आदेश दें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
