Uttrakhand

हरिद्वार में सजी सुरों की शाम, वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं ने बिखेरा हुनर का जलवा

कार्यक्रम के दौरान

– संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का समापन हरिद्वार, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मधुरिमा संगीत समिति हरिद्वार की ओर से त्रिपुरा मंदिर सभागार में आयोजित दो दिवसीय गायन, वादन, नृत्य और संगीत प्रतियोगिता में 110 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन समिति के 32वें वार्षिक उत्सव के रूप में किया गया, जिसमें सभी आयु वर्गों के लिए प्रतियोगिताएं रखी गईं।समिति की अध्यक्ष श्वेता पटेल ने बताया कि कार्यक्रम में सात ग्रुप डांस, पांच ग्रुप सॉन्ग, और कई सोलो प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रसिद्ध संगीतज्ञ राजीव लोचन भट्ट, सुनील मुखर्जी और निखिल घोष थे। प्रतिभागियों ने फिल्मी गीत, सुगम संगीत, क्लासिकल संगीत के साथ-साथ हारमोनियम, तबला, पखावज और गिटार वादन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। विशेष रूप से संतोष नामदेव की पखावज प्रस्तुति को खूब सराहना मिली। त्रिपुरा मंदिर के परमाध्यक्ष स्वामी संत मुनि ने कहा कि ऐसे आयोजनों से देवभूमि के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और कला को निखारने का बेहतरीन अवसर मिलता है। उन्होंने समिति की अध्यक्ष श्वेता पटेल और सचिव करुणा चौहान को सफल आयोजन की बधाई दी। समिति की सचिव करुणा चौहान ने बताया कि इस आयोजन के पीछे टीम का कठोर परिश्रम और समर्पण रहा। उन्होंने प्रतिभागियों को भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन विजेताओं को संतों की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान कर किया गया। इस आयोजन ने हरिद्वार के सांस्कृतिक और संगीत प्रेमियों के बीच एक अमिट छाप छोड़ी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top