बाराबंकी, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । वर्ष 2016 बैच के आईएएस नवागत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने शनिवार को जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचने पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी का जिले के अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। इसके उपरांत उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नवागत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ट्रेजरी पहुंचकर अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की जो भी प्राथमिकताएं है, उन सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। बाराबंकी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में और किसानों के लिये अच्छे से अच्छा कार्य किया जाए।
ज्ञात है कि 2016 बैच के आईएएस अधिकारी शशांक त्रिपाठी कानपुर देहात के रहने वाले है। आईआईटी कानपुर से इंजीयरिंग की परीक्षा पास करने के बाद 2016 की सिविल सेवा परीक्षा में पूरे भारत में 5वीं रैंक पाई थी। इनको पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी ने रजत पदक प्रदान किया था। गोण्डा के सीडीओ के रूप में शशांक त्रिपाठी का कार्यकाल यादगार रहा है।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी