Uttrakhand

दीपावली की छुट्टी का फायदा उठाकर काट दिया आम का बाग

आम के पेड़ों के कटान के बाद जुता हुआ खेत

हरिद्वार, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । थाना पथरी क्षेत्र में अलीपुर रोड पर रातों-रात आम के एक बाग को उजाड़ दिया गया। भूमाफिया ने 35 से 40 पेड़ों पर आरियां चलाते हुए रातों रात ही पेड़ों को ठिकाने भी लगा दिया। मौके से साक्ष्य मिटाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली चलाकर पूरी भूमि को जोत दिया।

थाना पथरी क्षेत्र में डांडी चौक से अलीपुर रोड पर प्राइमरी स्कूल के पास सड़क किनारे स्थित आम का बड़ा बाग खड़ा हुआ था। बाग के अंदर कई दर्जन आम के हरे भरे पेड़ थे। गुरुवार को दीपावली का पर्व होने के चलते अधिकांश लोग छुट्टी पर थे और त्योहार मनाने में लगे हुए थे। इसी का फायदा उठाते हुए भू माफियाओं ने दीपावली की रात बाग के अंदर खड़े 35 से 40 आम के हरे भरे पेड़ों को रातों-रात काटकर साफ कर दिया। रातों-रात ट्रैक्टर ट्रालियों के जरिए पेड़ों को ठिकाने भी लगा दिया गया। इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली और हल चलाकर बाग को जोत दिया गया।

इस संबंध में मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह का कहना है कि बहादराबाद क्षेत्र प्रभारी पवन चौहान को मौके पर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। बाग मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हरे भरे पेड़ों को काटने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top