– मंडलायुक्त ने थाना चील्ह एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पड़री में सुनी समस्याएं
मीरजापुर 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । शासन के मंशानुरूप समस्याओं का निस्तारण कर जनसामान्य को राहत पहुंचाने के दृष्टिगत जनपद के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. ने थाना चील्ह में आयोजित थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों व लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त जनसमस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण व ससमय निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में राजस्व व पुलिस की टीम गठित कर संयुक्त रूप से मौके पर दोनों पक्षों की उपस्थिति में मुआयना कर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पड़री थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में एक-एक फरियादियों की समस्याओं को सुना। राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित करते हुए निर्देशित किया कि स्थलीय निरीक्षण कर उनका ससमय समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। कहा कि सार्वजनिक सम्पत्तियों पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करें। थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्र यथा कोतवाली शहर पर चार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें दो निस्तारीत, कोतवाली कटरा पर 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त, विन्ध्याचल पर 25 प्रार्थना पत्र आए जिससे चार निस्तारित, कोतवाली देहात पर 50 प्रार्थना पत्र, चील्ह पर 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें दो निस्तारीत, कछवां पर नौ प्रार्थना पत्र प्राप्त, दो निस्तारित, पड़री पर 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त, छह निस्तारित, लालगंज पर 16 प्रार्थना पत्र, हलिया पर 38 प्रार्थना पत्र, जिगना पर आठ, ड्रमण्डगंज पर पांच, एक निस्तारित, सन्तनगर में प्रार्थना पत्र प्राप्त, तीन निस्तारित, थाना चुनार पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त, तीन निस्तारित, थाना अदलहाट पर 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त, पांच निस्तारित, थाना जमालपुर पर छह प्रार्थना पत्र प्राप्त, एक निस्तारित, थाना मड़िहान पर चार, राजगढ़ पर पांच, एक निस्तारित और थाना अहरौरा पर 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए और पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा