
समय पर टीकाकरण के लिए नियमित अभियान चलाने के भी दिए निर्देश
हिसार, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने स्वास्थ्य विभाग
के अधिकारियों को मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की हिदायत
दी है। साथ उन्होंने समय पर टीकाकरण के लिए नियमित अभियान चलाने के भी निर्देश दिए
हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में एडीसी सी. जयाश्रद्धा ने गुरुवार
को पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर, मातृ-शिशु मृत्यु दर और नियमित टीकाकरण,
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्यक्रम की समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती
राज, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने मातृ-शिशु मृत्यु दर का विश्लेषण कर अधिकारियों
को निर्देश दिए कि जिले में गंभीर जटिलताओं जैसे एक्लेम्पसिया और हेल्प सिंड्रोम के
मामलों में रेफरल और प्रबंधन को और ज्यादा मजबूत किया जाए। अतिरिक्त उपायुक्त ने बरवाला
एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल को निर्देश दिए कि वे बरवाला क्षेत्र के डाटा का स्वयं
विश्लेषण करें। बरवाला में मातृ-मृत्यु दर अधिक है। इसलिए यहां गत दिनों हुई मृत्यु
के मामलों को पर्याप्त विश्लेषण किया जाए।
बैठक में नोडल अधिकारी एसएमओ डॉ. तरुण ने बताया गया कि वर्ष 2024-25 में अब
तक कुल 27 हजार 52 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया है, जो राज्य लक्ष्य के अनुरूप
है। जिले में नवजात मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को घटाने के लिए विभिन्न प्रयास किए
जा रहे हैं। मीसल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आंगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सक्रिय भूमिका निभाई जाए। सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत
ने बताया कि मई-जून महीने में स्टॉप डायरिया अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बच्चों को
ओआरएस और जिंक टेबलेट वितरित की जाएंगी। इस दौरान अभिभावकों को डायरिया से बचाव और
उपचार के प्रति जागरूक किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने निर्देश दिए कि गंभीर मामलों
में रेफरल प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाया जाए। जिला स्तर पर हेल्थ टीम द्वारा रेफरल
ट्रैकिंग की मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि मरीजों को उचित समय पर बेहतर इलाज मिल सके। अतिरिक्त
उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित
टीकाकरण और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्कूलों और ग्राम स्तर
पर विशेष अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाएं
इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
बैठक में बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बैनीवाल, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल,
हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, सिविल सर्जन डॉ. सपना
गहलावत, उप-सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र
सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह नरवाल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया,
एसएमओ डॉ. तरुण, पंचायती राज एक्सईएन अभिषेक नैन, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन जतिन
खुराना, डीआईओ दीपक भारद्वाज, एडीआईओ ज्योति सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
