Sports

ताइक्वांडो : कुंवर ग्लोबल स्कूल ओवर आल चैंपियन, अकादमी श्रेणी में लखनऊ ताइक्वांडो अव्वल

प्रतिकात्मक कराटे

लखनऊ, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कुंवर ग्लोबल स्कूल ने लखनऊ ओपन इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 108 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। दूसरी ओर क्लब और अकादमी श्रेणी में लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी 182 अंक के साथ ओवरऑल विजेता बनी।लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में सनराइज ताइक्वांडो अकादमी द्वारा राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम में रविवार को आयोजित चैंपियनशिप में कुंवर ग्लोबल स्कूल की टीम 108 अंक के साथ पहले स्थान पर रही। इस श्रेणी में सेंट एंजनीज स्कूल 72 अंक के साथ दूसरे व सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल 69 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। क्लब व अकादमी श्रेणी में लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी 182 अंक के साथ पहले स्थान पर रही। सनराइज ताइक्वांडो अकादमी 159 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि लखनऊ ताइक्वांडो क्लब को 123 अंक के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। विशेष पुरस्कारों में एक्टिव पार्टिसिपेशन अवार्ड सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल व बेस्ट डिस्पिलिन्ड टीम अवार्ड उत्कर्ष श्रीवास्तव पब्लिक स्कूल को मिला।

चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी एवं अति विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार शैलू ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व पार्षद शिवपाल सांवरिया व गोमती हेल्थी न्यूट्रीएंट्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक राजकुमार बत्रा की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।

समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन व लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप में लखनऊ के 50 क्लब/स्कूल/अकादमी के 700 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर लखनऊ ताइक्वांडो संघ के कोषाध्यक्ष मोहित कुमार व अध्यक्ष आनंद मणि जुगरान, आयोजन समिति के चेयरमैन मुख्तार अहमद, आयोजन अध्यक्ष मोहसिन खान व आयोजन सचिव बिलाल खान सहित अन्य मौजूद थे।

स्वर्ण पदक विजेता

विहान यादव, काजल पाण्डेय, काव्या सिंह, अर्पिता मौर्या, प्रज्ञायंशी सिंह, नित्रा सिंह, आफिया परवीन, अर्पिता मौर्या, इकरामा, अनमोल यादव, शौर्य प्रताप सिंह, हर्षित, अंश यादव, अंश वर्मा, नैतिक वाल्मीकि, मायरा कुशवाहा, साक्षी दीक्षित, वैभव पटेल, मेहुल शुक्ला, काव्या दिवाकर, आयुष कुमार, अर्चित अवस्थी ने स्वर्ण पदक जीता।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top