गुवाहाटी, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य में भोगली बिहू पूरे हर्सो उल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में सोनपुर के कसुतली में लगभग 30 साल बाद सामूहिक रूप से भोगली बिहू का आयोजन किया गया।
पिछले कई वर्षों से संदिग्ध नागरिकों द्वारा कसुतली इलाके में अवैध कब्जे की वजह से सामूहिक रूप से रंगाली बिहू का आयोजन नहीं किया जा रहा था। पिछले वर्ष कसुतली इलाके में संदिग्ध नागरिकों के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया था। जिसके बाद इस वर्ष भोगाली बिहू मौके पर सामूहिक रूप से बिहू का आयोजन किया गया।
स्थानीय लोगों ने मेजी जलाकर पारंपरिक भोगाली बिहू बनाया। इस दौरान मौजूद लोगों के बीच विभिन्न लाड्डू , पीठा, के आलावा विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का वितरण किया गया। 30 वर्ष बाद इलाके में भोगली बिहू मनाया जाने के दौरान स्थानीय दल-संगठनों और स्थानीय लोगों के बीच खुशी का माहौल देखा गया।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी