Jammu & Kashmir

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन, बसोहली ने मल्हार टीम को 10 विकेट से हराया

T-20 cricket tournament inaugurated under Civic Action Program, Basohli defeated Malhar team by 10 wickets

कठुआ 19 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ ने बुधवार को पुलिस स्टेशन बिलावर के भड्डू ग्राउंड चैगान क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नशा मुक्त भारत अभियान थीम पर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच का उद्घाटन एसपी ऑपरेशन अपर बिलावर उमर इकबाल ने किया, उनके साथ एसडीपीओ बिलावर नीरज परिहार,एसएचओ पुलिस स्टेशन बिलावर जहीर मन्हास और डीडीसी बिलावर बिक्रम सिंह मौजूद रहे। उद्घाटन मैच टूर्नामेंट के पहले दिन सुबह के सत्र में डेयर डेविल मल्हार बनाम मास्टर 11 बसोहली टीम के बीच खेला गया जिसमें डेयर डेविल मल्हार टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 63 रन बनाए। 64 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मास्टर 11 बसोहली टीम ने आसानी से लक्ष्य का पीछा किया और यह मैच 10 विकेट से जीत लिया जिसमें रशपॉल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिसमें उन्होंने 04 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top