Uttrakhand

राज्य में आपदाओं को लेकर सिस्टम अलर्ट, 24 घंटे कार्य करेगा कंट्रोल रूम

देहरादून, 8 मई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में आपदा के दृष्टिगत आकस्मिक परिस्थितियों व आपदाओं संभावित स्थितियों की प्रभावी निगरानी और आवश्यक कार्रवाई के लिए अलर्ट किया गया है।

सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि शासन के अपर सचिव व वरिष्ठ अधिकारियों को उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में तैनात किया गया है। सभी अधिकारीगण 24 घंटे संचालित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में तीन शिफ्टों में आठ-आठ घंटे की सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य भर में सिस्टम पूरी नजर रखेगा और किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर तत्काल सूचित करेगा।

—-

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top