Haryana

हरियाणा में 76 खिलाड़ियों की नौकरी पर लटकी तलवार

-पॉलिसी के विरुद्ध मिले ग्रेडेशन प्रमाण-पत्र

-खिलाड़ियों को मिलेगा सुनवाई का मौका

चंडीगढ़, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा में ग्रुप सी व डी में खेल कोटे से नौकरी लेने वाले 76 खिलाड़ियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। खेल विभाग ने जांच के दौरान इन खिलाड़ियों के ग्रेडेशन सर्टिफिकेट्स को संदेह के दायरे में पाया है। विभाग की ग्रेडेशन वैरिफिकेशन कमेटी ने अपनी जांच में पाया कि सर्टिफिकेट विभागीय पॉलिसी के नियमों के तहत जारी नहीं किए गए हैं। जिन खिलाड़ियों के ग्रेडेशन प्रमाण पत्रों में खामियां मिली हैं उनमें सबसे अधिक 21 खिलाड़ी भिवानी जिले के हैं।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा खेल विभाग को पत्र लिखकर इन खिलाड़ियों के ग्रेडेशन सर्टीफिकेट की जांच के लिए कहा गया था, जिसके बाद 76 सर्टीफिकेट नियमों के अनुसार नहीं मिले हैं। विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क के आदेशों पर विभाग के उपनिदेशक (खेल) मंजीत सिंह की ओर से चारों खेल मंडलों – हिसार, रोहतक, गुरुग्राम व अंबाला के डिप्टी डायरेक्टर के पत्र लिखा है। साथ ही, पंद्रह जिलों के जिला खेल अधिकारियों को भी पत्र भेजा है। इन जिलों में भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, नारनौल, पलवल, पानीपत रोहतक व सोनीपत शामिल हैं।

खेल मंडलों के उपनिदेशकों को खिलाड़ियों की लिस्ट भेजते हुए निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों से संबंधित खिलाड़ियों को उनका पक्ष रखने का मौका दें। सुनवाई के बाद खेल ग्रेडेशन प्रमाण-पत्रों को नियमानुसार रद्द करने की सिफारिश करने के निर्देश भी उपनिदेशकों को दिए हैं। जिन 76 खिलाड़ियों के ग्रेड ग्रेडेशन सर्टिफिकेट पर सवाल उठाए हैं, उनमें से 27 खिलाड़ियों के पास ‘ग्रेड-सी’ के सर्टिफिकेट हैं और बाकी के पास ‘ग्रेड-डी’ के सर्टिफिकेट हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top