Uttrakhand

दुपहिया वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 28 वाहनों के चालान और 9 वाहनों की जब्ती

हरिद्वार, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । लक्सर पुलिस ने दुपहिया वाहनों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है, जिसमें 28 वाहनों के चालान किए गए हैं और 9 वाहनों को जब्त किया गया है। यह कार्रवाई बिना नंबर प्लेट और अन्य दस्तावेजों के वाहनों के खिलाफ की गई है। पुलिस ने 3000 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक के जुर्माने भी वसूले हैं।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की जांच के लिए की गई है ।

वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि बिना नंबर के प्लेट के दुपहिया वाहनों पर घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर लक्सर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के स्कूलाें, बाजारों में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की गहनता से चैकिंग की जा रही है। कार्रवाही के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से बिना नंबर के 9 दुपहिया वाहनों को सीज किया गया है और पांच वाहनों के एमवीएक्ट में नगद चालान कर 3000 रुपये का शुल्क वसूला गया है। साथ ही 14 वाहनों के चालान पुलिस एक्ट धारा 81 के अन्तर्गत कर नगद 3500 रुपये का शुल्क वसूला गया है। आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top