Jharkhand

जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर आयोजित हुआ स्वीप कार्यक्रम

लोहरदगा, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । .मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार को स्पीप कोषांग की ओर से विभिन्न प्रखण्डों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। ये कार्यक्रम प्रखण्डों के विभिन्न गांवों के जनवितरण प्रणाली की दुकानों में आयोजित किये गये। भण्डरा प्रखण्ड के बलसोता गांव और बड़ अंबेरा में स्वीप कोषांग की वरीय पदाधिकारी सीता पुष्पा के नेतृत्व में नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए फार्म-6 की जानकारी दी गई। साथ ही अपील की गई कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में 13 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मौके पर मौजूद सभी मतदाताओं को मतदाता प्रतिज्ञा भी दिलायी गई।कुडू प्रखण्ड के ननतीलो, लावागाईं, कुडू बाजारटांड़ में मतदाताओं को जागरूकता किया गया। इसमें जनवितरण प्रणाली वितरण दुकानदार, बीएलओ, आंगनवाड़ी सेविका द्वारा मतदाताओं 13 नवंबर 2024 विधानसभा आम निर्वाचन अंतर्गत होनेवाले मतदान की तिथि से अवगत कराते हुए मतदान की अपील की गई।कैरो प्रखण्ड में भी जनवितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top