Jharkhand

रामगढ़ में मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कोषांग की बैठक

बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को स्वीप कोषांग की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में हुई। बैठक स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो की अध्यक्षता में हुई।

बैठक के दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी ने सभी महाविद्यालयों के नोडल पदाधिकारियों को मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में चार-चार वॉलिंटियर एवं दो कैंपस एंबेसडर का चयन करने का निर्देश दिया। सभी कॉलेजों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम वर्मा, पीपीआईए फेलो श्वेता कुमारी, स्वीप कोषांग के पदाधिकारी, कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top