Sports

अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन ओपन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर गृह जनपद लौटी स्वाति सिंह, हुआ स्वागत

स्वाती

जालौन, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । युगांडा से कांस्य पदक जीतकर लौटीं स्वाति का स्वागत किया। जालौन के अमीटा निवासी स्वाति सिंह ने युगांडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन ओपन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीतकर शहर लौटीं तो शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन पर समाजसेवियों व रेलवे कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

साउथ अफ्रीका के युगांडा शहर में आयोजित एक से सात जुलाई को हुई अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन ओपन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में

डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकर मान बढ़ाया है। इसमें छात्रा रुचि त्रिवेदी ने तीन स्वर्ण एवं जालौन निवासी स्वाति ने दो कांस्य पदक प्राप्त किए। इन खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया। स्वाति सिंह शुक्रवार को वापस आईं।

पिछले माह जब स्वाति को युगांडा दौरे पर जाने के लिए आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर जालौन डीएम से मदद की गुहार लगाई थी, जिसमें डीएम और एसपी जालौन ने खेल किट देकर मदद की थी। इसके बाद रमाकांत दोहरे वरिष्ठ समाजसेवी की एक छोटी सी मुहिम से समाज के लोगों ने लगभग 70 हजार रुपये की आर्थिक मदद कर युगांडा के लिए भेजा था। जीतने के बाद जब स्वाति लौटीं तो रमाकांत दोहरे, दीपक जेई, रविंद्र चौधरी, शैलेंद्र प्रताप, प्रदीप महतवानी, रविंद्र गौतम, राहुल अलाईपुरा, मुन्नेश दोहरे, अलीम सर, रामअवतार, बीजापुर, अजय गौतम योगा महाराज, अमित कुमार दोहरे, विनोद कुमार गौतम, रेलवे कर्मचारी सहित दर्जनों लोगों ने स्वागत किया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top