नई दिल्ली, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने आज एक्स पोस्ट में मुंडका इलाके के मौजूदा सूरत-ए-हाल पर अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा, ”ये मुंडका की आज की वीडियो है। मेरा निवेदन है सीएम 1 (केजरीवाल) और सीएम 2(आतिशी) से कि कृपया यहां भी ‘औचक निरीक्षण’ करने आएं।”
उन्होंने लिखा है कि एक साल से लाखों लोग हर दिन नरक की जिंदगी जी रहे हैं। कई-कई घंटे के जाम रोज लगते हैं। एक्सीडेंट हो रहे हैं। फैक्टरियों पर ताले लग रहे हैं। काम व्यापार बंद हो रहे हैं। बारिश बरसे या न बरसे, यहां हमेशा पानी भरा रहता है और गड्ढों कि तो पूछें मत। जनता के साथ ये जुल्म मत करो।”
उल्लेखनीय है कि आप से राज्यसभा सदस्य स्वाति पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रही हैं। मुख्यमंत्री आवास पर हुई बदसलुखी के बाद से वे नाराज चल रही हैं।
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी